Best Inspirational Quotes In Hindi

हीरे की काबिलियत रखते हो तो,
अँधेरे में चमका करो…!
रौशनी में तो कांच भी चमका करते है….!!!


गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है…!!




खत्म हो भी तो कैसे, ये मंजिलो की आरजू…
ये रास्ते है के रुकते नहीं, और इक हम के झुकते नही!!





अंदाज़ कुछ अलग ही मेरे सोचने का है,
सब को मंज़िल का है शौख,
मुझे रास्ते का है!!
😎😎




मंजिल तो मिल ही जाएगी, भटक के ही सही!
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!!



Must Read--10 Motivational Thought in Hindi

Must Read--Inspire Status in Hindi

Must Read--Best Trust Thought In Hindi

Must Read--Best 5 Motivational Thought In Hindi


Must Read--Inspire Thought By Arbaaj

रख हौंसला, वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास समंदर भी आएगा,
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफिर,
तुझे मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा!!





हर पल पे तेरा ही नाम होगा,
तेरे हर कदम पे दुनियां का सलाम होगा!
मुश्किलों का सामना हिम्मत से करना,
देखना एक दिन वक़्त भी तेरा गुलाम होगा!!
😎😎




मंजिले उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है

पंखो से कुछ नहीं होता
होंसलो से उडान होती है!!
🕊🕊




सीढियां उन्हे मुबारक हो…
जिन्हे छत तक जाना है…

मेरी मन्जिल तो आसमान है..
रास्ता मुझे खुद बनाना है..!!
😎😎





सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोडना,
जो भी मन मे हो वो सपना ना तोडना,
कदम कदम पे मिलेगी मुशकिल आपको,
बस सितारे चुनने के लिये कभी ज़मीन मत छोडना!!”
😎😎


10 Motivation Thought In Hindi By Jaan

बुरी आदतें 😈 अगर वक़्त ⏰ पे ना बदलीं जायें तो,

  • वो आदतें आपका वक़्त 🕙 बदल देती हैं ।।

  • कल समय ⏰ मिलेगा, यही कितना 🤔 बड़ा भ्रम है !!



  • जिस दिन 👉 अंतर मिट जायेगा ❌ पूजा और अज़ान में,
उस दिन सच्चा स्वर्ग ⚡⚡ बनेगा मेरे हिन्दुस्तान में ।।


  • मेरा 👦 मानना ये है की कम खचॅ 💸 वो करते है,
जिनहे जयादा कमाना 💰 नहीं आता ।।


दो हाथ 🙌 से हम पचास लोगों 👥 को नही मार सकते,
पर दो हाथ 👏 जोङ कर हम करोङो लोगों का दिल 💚 जीत सकते है ।।




दिल ❤️️ पे ना लीजिए अगर कोई आपको बुरा 🙊 कहे तो,
ऐसा कोई 👤 नही है, जिसे हर शक्स अच्छा ✔️ कहे ।।


शुरूआत करने का तरीका है कि मुंह बंद करें और काम में लगें ।।



हज़ार योद्धाओं पर विजय पाना आसान है,
लेकिन जो अपने ऊपर विजय पाता है वही सच्चा विजयी है ।। 

मुझे 👦 वो रिश्ते 🤝 पसंद है, जिसमें मैं नहीं बल्कि हम 👫 हो ।। 



जिंदगी ऐसे जियो की कोई हँसे 🙂 तो आपकी वजह 👦 से हँसे,
आप पर नही और कोई रोए 😢 तो आपके लिए रोए आपकी वजह से नहीं ।। 


Inspirational Status In Hindi By Jaan

  • अपने विचार बदलें और आप अपनी दुनिया बदल सकते हैं ।।

  • या तो पढ़ने लायक कुछ लिखे, या लिखने लायक कुछ करें ।।

  • मन सब कुछ है, आप जो सोचते हैं, वही बन जाते हैं ।।


  • मन की सोच 🤔 सुन्दर है तो सारा संसार सुन्दर 👌 लगेगा ।।

  • जब आप 👤 उम्मीद पर टिक जाते हैं तो कुछ भी 👉 संभव है ।।

  • उस व्यक्ति की शक्ति का कोई मुकाबला नहीं,जिसके पास शक्ति के साथ सहनशक्ति भी हो॥



  • सारी उम्र 👨‍ बस एक ही सबक 👉 याद रखना,दोस्ती 👬 और दुआ 🙏 में बस नियत साफ खना..



  • कामयाब लोग 👤 अपने फेसले से 🌏 दुनिया 😇 बदल देते हे,
  • और 😥 नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फेसले  ✅ बदल लेते हे ...
  •  

Best Trust Thought Hindi & English By Jaan Arbaaj

1* Love all, trust a few, do wrong to none. 

* सभी से प्रेम करो , कुछ पर भरोसा करो, किसी के साथ गलत मत करो।  




2* I’m not upset that you lied to me, I’m upset that from now on I can’t believe you.

* मैं इसलिए परेशान नहीं हूँ कि तुमने मुझसे झूठ कहा , मैं परेशान हूँ कि मैं अब से तुम पर भरोसा नहीं कर सकूंगा। 




3* I do not trust people who don’t love themselves and yet tell me, ‘I love you.’ There is an African saying which is: Be careful when a naked person offers you a shirt. 

* मैं उन लोगों पर भरोसा नहीं करती जो खुद से प्यार नहीं करते और फिर भी मुझसे कहते हैं , मैं तुमसे प्यार करता हूँ। एक अफ़्रीकी कहावत है : जब कोई नंगा आदमी अपनी शर्ट दे तो उससे सावधान रहिये।




 4*Have enough courage to trust love one more time and always one more time. 

* क्या आपने इतना साहस है कि प्यार पर एक और बार भरोसा करें और हमेशा एक और बार भरोसा



5* For every good reason there is to lie, there is a better reason to tell the truth. 


* झूठ बोलने के हर एक अच्छे कारण के बदले में सच कहने का उससे भी अच्छा कारण होता है। 






6*The trust of the innocent is the liar’s most useful tool. 

* सीधे व्यक्ति का विश्वास ही झूठे व्यक्ति का सबसे उपयोगी साधन है। 



7*
For there to be betrayal, there would have to have been trust first. 

* विश्वासघात होने से पहले , विश्वास को होना होगा। 

Jaan Arbaj

”

About Author Md Jaan Arbaaj

Hello Friends, Mera Naam Md Jaan Arbaaj hai, Aur Maine Jaanarbaj website banai hai, jiske dwara main logo ko inspirational quotes,Motivational quotes,love shayri,status,jokes,Life Change Tips bhejta hun! Read More>>